posts

Sunday, 26 July 2020

Healths Tips डायबिटीज को जल्दी कैसे ठीक करें

Healths Tips 


 
 1.डायबिटीज मधुमेह के नए पुराने रोगी को मीठे शुगर वाले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए इस रोग में धीरे-धीरे पैदल चलना तथा प्रात कालीन सैर अवश्य करनी चाहिए.                 
2. जामुन की गुठली 5 तोला और शॉट 5 तोला गुड़मार बूटी 10 तोला इन सब को कूट पीसकर ग्वारपाठे के रस में नोट कर 4-4 रत्ती की गोलियां बना ले इन्हें दिन में तीन बार पानी के साथ सेवन करते रहने से डायबिटीज का रोग शीघ्र ही दूर हो जाता है.   
  

 Read More......( मोटापा घटाने के तरीके )
     
3जामुन के चार हरे और नर्म पत्तों खूब बारीक पीसकर 60 ग्राम पानी में रगड़ छानकर प्रातः 10 दिन तक लगातार पिए तत्पश्चात इसे हर 2 महीने  बाद 10 दिन तक ले मधुमेह डायबिटीज दूर करने के लिए अति उत्तम औषधि है

4. रोग की प्रारंभिक अवस्था में जामुन के 4 पत्ते प्रातः तथा शाम चबाकर खाने से तीसरे दिन ही मधुमेह में लाभ होगा

5. अच्छी पकी हुई 7 ग्राम जामुन को 300 ग्राम उबलते हुएपानी में डालकर ढक दें आधे घंटे बाद मसलकर छान लें इसके तीन भाग करके 11 मात्रा दिन में 3 बार पीने से रोग के मूत्र में शर्करा बहुत कम हो जाता है नियम पूर्वक कुछ समय तक सेवन करते रहने से रोगी बिल्कुल ठीक हो जाता है

6. करेले का सेवन भीम मधुमेह में बहुत लाभकारी होता है

7. मेथी दाना 6 ग्राम लेकर थोड़ा पुतले और शाम पानी में भिगो दें प्रातः इसे खूब गोटे और बिना मीठा मिलाएं इसको पिए 2 महीने तक सेवन करने से डायबिटीज मधुमेह में बहुत आराम मिलता है और इसके सेवन करने से मधुमेह का नाश हो जाता है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box